Breaking Reports

आजमगढ़ पुलिस ने छिपकर रह रहे 15 जमातियों को पकड़ा



आजमगढ़ : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में छिपकर रह रहे 15 जमातियों को पुलिस ने पकड़ा। इन जमातियों को क्वारंटीन कर इनके खिलाफ संबंधित थानों में लॉकडाउन उल्लंघन व महामारी एक्ट की धारा में केस दर्ज कराया गया है।
 मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक जिन जमातियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उसमें मेरठ जिले के लिसाड़ी थाना क्षेत्र के ऊंचासिद्धि गांव निवासी मो. शहजाद, संभल जिले के नईसराय निवासी मो. सलमान, नारवासा थाना क्षेत्र के मियां सराय थाने के आयशा मस्जिद निवासी सुफियान, नखासा थाना क्षेत्र के नईसराय निवासी मो. शारिक, नईसराय थाने के रहने वाले मो. शाहबाज,  मो. साकिब,  दिल्ली गोकलपुरी थाना के भागीरथी विहार निवासी मो. मुबाशिर, बिहार के मुजफ्फरनगर छपरा थाने के बसेड़ा गांव निवासी  गुलनबाज,  मो. सहदेव, आसाम के मायममोरीगन थाना के मारीहाली गांव निवासी असद उल हक है। इसके अलावा गंभीरपुर थाने में मुहम्मदपुर गांव निवासी मु0 अशरफ अली, रानी की सराय थाने में आंवक निवासी मो. नासीर, अहरौला के माहुल चौकी पर मोहल्ला मीरा निवासी शहनवाज, जीयनपुर कोतवाली में सगड़ी निवासी सलमान आजमी और खालिसपुर निवासी अमजद पर मुकदमा दर्ज कराया है।

No comments