रिश्वत न मिलने पर धमकी देने वाले दारोगा लाइन हाजिर
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना के सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत न देने पर पीड़ित को जेल भेजने की धमकी दी। एसपी ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।
अकबरपुर गांव निवासी अरविंद यादव व उनके पट्टीदार रामनयन यादव के बीच 10 अप्रैल को मारपीट हुई थी। अरविंद का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे दिन 11 अप्रैल को रामनयन का मुकदमा दर्ज कर लिया। उनके तहरीर की अनदेखी की गई, मेडिकल भी नहीं कराया गया। अधिकारियों के निर्देश पर 16 अप्रैल को पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। मुकदमे के विवेचक सब इंस्पेक्टर प्रकाशचंद तिवारी ने उससे मुकदमे से नाम निकालने के लिए 5 हजार रुपये की डिमांड की। उसने ढाई हजार रुपये दे भी दिए। शेष रुपये न देने पर दारोगा ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने की धमकी दी। उसने दारोगा से बातचीत का आडियो रिकार्डिंग कर लिया। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने शुक्रवार को आरोपित दारोगा प्रकाशचंद तिवारी को लाइन हाजिर कर सीओ बूढ़नपुर को जांच सौंप दी।
No comments