Breaking Reports

डीएम ने दिये निर्देश, होम क्वारंटाइन भेजे गये जो लोग इधर उधर घूम रहे लोगों पर दर्ज हो एफआईआर



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लाक में 10-10 ऐसे गांव का चयन करें, जहाॅ पर सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर आये हैं। ऐसे गांवों में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, नायब तहसीलदार, एडीओ पंचायत जायें और देखें कि जो मजदूर होम क्वारंटाइन हैं, उनके घरों पर फ्लायर चस्पा है या नही, आशा उनके घरों पर जा रही हैं या नही। समस्त एसडीएम को यह भी निर्देश दिये कि जो प्रवासी मजदूर होम क्वारंटाइन हुए हैं, वे प्रायः अपने घरों से निकल कर इधर-उधर घूम रहे हैं, यदि ऐसे लोग हैं तो उनका चिन्हिकरण करते हुए उनके विरूद्ध आपदा अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

2 comments: