आजमगढ़ में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में 19 पॉजिटिव पाये गये
आजमगढ़ : जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नही ले रहा है। बृहस्पतिवार को 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज शुक्रवार को भी 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लगातार दूसरे दिन इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से जिले में हड़कंप की स्थिति है।
नयी रिपोर्ट में दो पॉजिटिव रिपोर्ट शहर के साईं होटल के कर्मचारी हैं। यहां राजकीय मेडिकल कालेज के एक स्टॉफ को क्वारंटीन किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि मेडिकल कालेज के कोरोना पॉजिटिव फार्मासिस्ट से ही यहां संक्रमण फैला है। कुछ दिन पहले मेडिकल कालेज के फार्मासिस्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्टॉफ का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया था। इसमें दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।
17 अन्य लोग प्रवासी और उनके संपर्क में आए लोग हैं। जहानागंज के नेतपुर में आठ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें से सभी नेतपुर में 19 मई को कोरोना संक्रमण से मृत मुंबई से आए प्रवासी के पारिवार के लोग और घनिष्ठ सम्बन्धी हैं।
मार्टीनगंज तहसील के कालेपुर गांव में मुंबई से एक परिवार 19 मई को आया था। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। 21 मई को महिला के पुत्र और नाती का सैंपल लिया गया था और अब दोनों संक्रमित हैं। इसके अलावा यहीं के कोरहरा गांव में भी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अहरौला के रसूलपुर अहमदाली गांव का एक व्यक्ति दिल्ली से और पखनपुर में एक सूरत से आया था। दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फूलपुर के शेखवलिया और पवई के भानीपुर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसके अलावा जौनपुर के भी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अजमतगढ़ ब्लाक के कांखभार गांव में भी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये 18 मई को फरीदाबाद से आया था। सभी सैंपल 21 मई को जांच के लिए भेजे गए थे।
सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि नए मरीजों को आइसोलेट करने और उनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। जनपद में अभी तक कुल मरीजों की संख्या 88 हो चुकी है। इसमें 77 सक्रिय हैं और दो की मौत हो चुकी है। नौ मरीज ठीक हो चुके हैं।
No comments