Breaking Reports

विशेष कार्याधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण



आजमगढ़ : जिले के अतरौलिया स्थित 100 शैय्या बैड को एल-2 हास्पिटल के समकक्ष बनाया गया है। जिसमें 08 बेड की व्यवस्था की गयी है। महिलाओं के लिए रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा सैयद बाबा कालोनी राजस्व ग्राम मुण्डा सदर, राजस्व ग्राम खलीलाबाद तहसील सदर कन्टेनमेण्ट जोन का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही विशेष कार्याधिकारी राजेश कुमार द्वारा कन्टेनमेण्ट जोन राजस्व ग्राम खुदातपुर तहसील सदर का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर उन्होने कन्टेनमेण्ट जोन के निरीक्षण में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुध, फल, सब्जी, किराना के सामानों का डोर-टू-डोर उपलब्ध कराये। कन्टेनमेण्ट जोन में कोई भी व्यक्ति चिकित्सा हेतु बाहर जा सकता है। इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति न बाहर जाये और न ही बहारी व्यक्ति आये।ग्राम निगरानी समिति को निर्देश दिए गए कि बराबर निगरानी करते रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यक्तियों के सैम्पल की जांच कराते रहे।

No comments