जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की प्रशंसा की
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में लाकडाउन की अवधि मे अधिक संख्या में प्रवासियों का आगमन जनपद में हो रहा है, इसलिए आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि आप प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करायें, उसके बाद उसे होम क्वारंटाइन या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करायें। डीएम ने जनपद के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दिया कि आप सभी ने इस आपदा के समय में जितनी लगन से कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। सीएमओ को निर्देश दिया कि जो भी स्वास्थ्य कर्मी इस कार्य मे लगे हैं, उनको पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क, सेनेटाइजर खरीदकर उपलब्ध करायें, इसके लिए धन की कोई कमी नही है।
सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि जो लोग होम क्वारंटाइन हैं, आशा उनके घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहें।
No comments