मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सोशल मीडिया पर अतुल सिंह अमिलिया नामक व्यक्ति द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी।जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की।
एसपी त्रिवेणी सिंह ने उक्त के सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देश देकर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी एसओजी टीम एवं साइबर सेल द्वारा आरोपी अतुल सिंह पुत्र मनोज सिंह ग्राम अमिलिया थाना गंभीरपुर को आज मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
No comments