Breaking Reports

सपा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था व पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ कमिश्नर एवं डीआईजी को सौंपा ज्ञापन



आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जनपद में कानून व्यवस्था व प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए मंडलायुक्त व डीआईजी से मिलकर पत्रक दिया व जनसमस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा किया। पत्रक में जनपद की जनसमस्याओं, प्रवासी मजदूरों को नियमित रूप से खाद्यान्न व रहने आदि की व्यवस्था करने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त से चर्चा किया। पत्रक में लिखा था कि थाना-रौनापार में अराजकता का वातावरण है। थानाध्यक्ष के सामने ही प्रभारी चिकित्साधिकारी को धक्का-मुक्की, दुर्व्यवहार व गाल दिया गया, जहाॅ पर डाक्टर कोविड 19 के मरीजों को चेक कर रहा था। ऐसी परिस्थिति में आम आदमी के शोषण व उत्पीड़न के साथ पुलिस व भाजपा नेता मिलकर सरकारी अधिकारियों के साथ आपराधिक कृत्य कर रहे हैं। 7 मई को ग्राम-कोल्हापुर सोढ़री थाना निजामाबाद में दबंगों द्वारा शुक्ला परिवार को बुरी तरह मारा गया। भाजपा के नेता इकट्ठा होकर मुस्लिमों को थाने से खींच ले गये। घोरठ में 10 वर्ष की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई। ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई की माॅग की गयी।

प्रतिनिधिमण्डल इस बात को दोनों अधिकारियों के समक्ष रखा कि पुलिस धर्म विशेष व जाति विशेष के लोगों के विरूद्ध फर्जी मुकदमे दर्जकर उत्पीड़न धन उगाही कर रही है। अल्पसंख्यकों के विरूद्ध गैंगस्टर, रासुका, गुण्डाएक्ट आदि मुकदमों में फॅसाकर उत्पीड़न व शोषण कर रही है। प्रतिनिधिमण्डल ने माॅग किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जो कोविड 19 के योद्धाओं के साथ दुव्र्यवहार व नियम विरूद्ध आचरण करेगा तो उसके विरूद्ध एनएसए की कार्यवाई होगी। सीएचसी रौनापार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया है। यदि शीघ्र अतिशीघ्र उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी इसके विरूद्ध जनआन्दोलन चलाने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमण्डल में निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आमलबदी , विधायक दुर्गा प्रसाद यादव पूर्व मंत्री, विधायक डाॅ0 संग्राम यादव, विधायक नफीस अहमद, एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू मौजूद थे।

No comments