आजमगढ़ में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव
आजमगढ़ : जिले में एक ही दिन में 15 कोरोना पॉजिटव मिलने से हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेट किया जा रहा है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 पहुंच गयी है जिसमें, नौ पूरी तरह से ठीक हो चुके है, जबकि एक की मौत हो गयी है। 20 कोरोना पॉजिटिव अभी सक्रिय है।
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित व्यक्तियाें के गांव को कंटेंमेंट जोन बनाने की प्रकिया शुरू की जा रही है। पल्हनी, महाराजगंज और जहानांगज सहित अन्य ब्लॉक के गांवों के व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
No comments