प्रदेश में प्रवासियों को लेकर अगले 24 घंटे में आयेंगी 100 ट्रेनें
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अगले 24 घंटे में अन्य 100 ट्रेनें प्रदेश में आ जाएंगी। सभी जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा सम्बंधित जनपदों में ट्रेनों से आ रहे कामगारों/श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको, उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। गाेरखपुर में अब तक 199 ट्रेनों से 2,51,014 कामगार एवं श्रमिक आए हैं। लखनऊ में 86 ट्रेनों से 1,09,572 लोग आए हैं। वाराणसी में 83, आगरा में 10, कानपुर में 17, जौनपुर में 94, बरेली में 12, बलिया में 61, प्रयागराज में 53, रायबरेली में 19, प्रतापगढ़ में 65, अमेठी में 13, अयोध्या में 32, गोण्डा में 63, उन्नाव में 27, बस्ती में 64 ट्रेनें आ चुकी हैं। आजमगढ़ में 31, मऊ में 42, कन्नौज में 03, गाजीपुर में 28, बांदा में 16, सुल्तानपुर में 23, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 03, अम्बेडकरनगर में 20 ट्रेनें आ चुकी हैं। हरदोई में 16, सीतापुर में 09, फतेहपुर में 08, फर्रूखाबाद में 02, कासगंज में 09, चंदौली में 12, इटावा में 01, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02 ट्रेनें आ चुकी हैं। रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 06, मिर्जापुर में 09, देवरिया में 83, सहारनपुर में 04, चित्रकूट में 02, बलरामपुर में 15, मुजफ्फरनगर में 01, पीलीभीत में 01, झांसी में 05 ट्रेनें आ चुकी हैं। कौशांबी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, भदोही, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेनें आ रही हैं।
No comments