Breaking Reports

आजमगढ़ में जिला अस्पताल के चिकित्सक समेत 15 कोरोना पॉजिटिव



आजमगढ़ : मंगलवार को जिले में एक बार और कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया। गोरखपुर से आई रिपोर्ट में एक साथ फिर 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सर्वाधिक प्रभावित मेंहनाजपुर ब्लाक क्षेत्र रहा है। इसके साथ जनपद में पहली बार किसी चिकित्सक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मण्डलीय जिला अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट फिजीशियन डॉ. आर. आर. श्रीवास्तव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। 
सबसे ज्यादा छह मरीज तरवां ब्लाक के मेहनाजपुर क्षेत्र में मिले हैं। इसमें कंटेमेंट जोन जियापुर में चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी दिल्ली से आए थे। इसमें तीन एक ही परिवार के हैं दो भाई और एक पुत्र शामिल हैं। चौथा संक्रमित अपने संसाधन से आया था। बताया जा रहा है कि वो काफी घूमते हुए घर पहुंचा था।
  मेंहनगर ब्लाक के सिंहपुर सरैया गांव निवासी एक व्यक्ति है, जो 16 मई को मेरठ से आया था। इसके साथ ही पवनीं कला निवासी एक 16 वर्षीय युवक मुंबई से आया था। दोनों राधा-कृष्ण इंटर कालेज गौतम नगर गोपालपुर में क्वारंटीन थे।
फूलपुर ब्लाक के दो लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें अंजानशहीद निवासी व्यक्ति 18 मई को ट्रेन से मुंबई से आया था। वहीं, माहुल के पास कंदरा निवासी भी 18 मई को ट्रेन से मुंबई से आया था और दोनों पहले से क्वारंटीन थे। इसके साथ ही तरवां ब्लाक के बीबीपुर में मुंबई से आया प्रवासी और पकड़ी कला में भी मुंबई से आए प्रवासी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बिलरियागंज ब्लाक के कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर निवासी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वो भी मुंबई से आया था और 14 दिन का होम क्वारंटीन भी पूरा कर चुका था और इसके बाद उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।   
   लालगंज ब्लाक में दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें मेहरों जगदीशपुर निवासी युवक और देवगांव निवासी व्यक्ति शामिल है। पल्हना ब्लाक के हैबतपुर डुभावं निवासी व्यक्ति और पकड़ी निवासी युवक संक्रमित पाया गया है। 
 सभी 15 संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज कराया जा रहा है।जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद कंटेंमेंट जोन बनाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

No comments