Breaking Reports

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार



लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जांच टीम ने जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई के चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने मुम्बई एटीएस के सहयोग से आरोपी पर शिकंजा कसा।
जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त का पूरा नाम कामरान अमीन खान (25) है। वो मांडवी मुंबई 3 का निवासी है। वो झावेरी बाजार मे सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। अमीन ड्रग के नशे का भी आदी है।

आपको बता दें कि, आरोपी ने यूपी पुलिस के 112 पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर धमकी दी थी। उसने सीएम योगी को संप्रदाय विशेष का दुश्मन बताया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

No comments