Breaking Reports

आजमगढ़ में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल संख्या 37




आजमगढ़ : जनपद में शनिवार देर रात एक साथ छह और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। गोरखपुर से रिपोर्ट आने के बाद कोराना संक्रमण की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी बताए जा रहे हैं।
6 कोरोना पॉजिट्व मरीजों में एक रानी की सराय ब्लाक के बिसई का बाग  चकसेठवल निवासी 20 वर्षीय युवक, मोहम्मदपुर ब्लाक का जमालपुर बेल्खरा निवासी 46 वर्षीय व्याक्ति, मार्टिनगंज ब्लाक के पिपरौली करुई निवासी 25 वर्षीय युवक, तरवां ब्लाक के असलमपुर का 36 वर्षीय युवक, हरैया ब्लाक के रौनापार का 55 वर्षीय व्यक्ति, फूलपुर के चमावां का 30 वर्षीय युवक शामिल है।
गोरखपुर से रिपोर्ट मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में आइसोलेट करना शुरू कर दिया गया है। सभी की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद हॉटस्पॉट जोन बनाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। 24 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

 जनपद में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की एक साथ 15  जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।  शुक्रवार को एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई थी। शनिवार रात आठ बजे गोरखपुर से आई रिपोर्ट में छह मरीजों में कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे जनपद में कुल मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है। इसमें नौ ठीक हो चुके हैं और एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है और 27 मरीज सक्रिय हैं। 

No comments