रौनापार थाने का हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया
आजमगढ़ : जिले में शनिवार रात को छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। जिसमें रौनापार थाने का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है। जिले में किसी पुलिसकर्मी का कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है।
संक्रमित हेड कांस्टेबल के पास 40 गांव का हल्का है। गांवों में भ्रमण कर इसकी पूरी जानकारी रखनी होती है। हेड कांस्टेबल बलिया जिले के रसड़ा के कुशवाहा बुजुर्ग के रहने वाले हैं। दिक्कत होने पर उन्हें 18 मई को स्वामी सहजानंद पॉलीटेक्निट पटवध में क्वारंटीन किया गया था। इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को उसकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा है।
इससे पहले भी थाने के एक सिपाही अपने भाई को छोड़ने बलिया चला गया था। सिपाही का भाई बलिया में पॉजीटिव पाया गया था। इस पर थाने के सिपाहियों की सैंपलिंग कराई गई थी।
Source:AmarUjala
Source:AmarUjala
No comments