Breaking Reports

आंधी-तूफान में मृतकों के परिवारों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता देगी योगी सरकार



लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल आए, आंधी-तूफान में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को तत्काल ₹4 लाख की आर्थिक सहायता देने के लिए जिलाधिकारियों को आदेश दिए हैं। गोरखपुर के सहजनवां में हुई सड़क दुर्घटना में जिन कामगार/श्रमिकों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को ₹2 लाख और गम्भीर रूप से घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जो सामान्य रूप से घायल हैं उनके समुचित उपचार के लिए भी मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने दी है।

विज्ञापन


No comments