जिले से अमेठी गया कांस्टेबल मिला कोरोना पॉजिटिव, मेंहनगर मे मचा हड़कंप
आजमगढ़ : जिले के मेंहनगर निवासी अमेठी में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव मिले। कोरोना संक्रमित स्वजनों, दोस्त और आसपास के लोगों सहित कुल 29 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बासूपुर निवासी रामनगीना यादव (59) अमेठी थाना में हेड कांस्टेबल पद तैनात है। रामनगीना अप्रैल में छुट्टी पर अपने पैतृक गांव आये थे। अवकाश समाप्त होने पर पांच मई को अमेठी के लिए अपने छोटे भाई रामा यादव व दोस्त पड़ोसी गांव बाबू की खजुरी निवासी शिवसहाय सिंह के साथ रवाना हुए। अमेठी पहुंचने पर सिपाही को क्वारंटाइन कराया गया। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिले। शासन द्वारा सूचना मिलने पर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को कांस्टेबल के गांव भेजा। पूछताछ के बाद उनके संपर्क में आए भाई योगेंद्र यादव, सुदामा यादव व रामा यादव सहित परिवार व दोस्त सहित कुल 29 लोगों को एंबुलेंस जिला अस्पताल भेजा गया। सभी का सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन का नोटिस भेजा गया है। हेड कांस्टेबल के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया गया है।
![]() |
विज्ञापन |
Source:Jagran
No comments