जिले में होगा वृहद वृक्षारोपण, 43,51,730 का लक्ष्य
आजमगढ़ : आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में वर्ष 2020-21 में किये जाने वाले वृहद वृक्षारोपण के सम्बन्ध में वन विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिला वन्यअधिकारी को निर्देश दिया गया कि वन एवं अन्य सभी विभागों द्वारा वृक्षारोपण का जो लक्ष्य है, उसका 20 मई तक माइक्रो प्लान बनाकर उपलब्ध करायें।
डीएम ने बताया कि जनपद में वर्ष 2020-21 में वृहद वृक्षारोपण का लक्ष्य 4351730 है।
![]() |
विज्ञापन |
डीएफओ को निर्देश दिये कि अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर सारी तैयारियों सुनिश्चित करायें। मनरेगा के तहत जो भी वृक्षारोपण किया जाना है, उसके लिए कार्ययोजना बनाकर गड्ढ़े खुदवाना सुनिश्चित करायें, जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सके।
No comments