Breaking Reports

अवैध देशी शराब के साथ दो भाई गिरफ्तार


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में आज सोमवार को उ0नि0 अजीत कुमार अपनी टीम के साथ थाने से रवाना होकर क्षेत्र में मौजूद थे, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शंकरपुर में कुछ व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। इस बात पर विश्वास करते हुए पुलिस ने शंकरपुर चौराहे के पहले एक दुकान के पास पहुँचा तो देखा कि दुकान पर दो व्यक्ति सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करते हुए बिना मास्क लगाए बैठे हुए है। पुलिस ने नाम पूछा तो एक ने अजय कुमार व दूसरे ने रामचन्द्र पुत्रगण रामसमुझ निवासी निवासी शंकरपुर थाना बरदह बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो पास में स्थित दुकान के अन्दर एक प्लास्टिक की बोरी में कुल 48 शीशी देशी शराब (200 ML) बरामद हुई। दोनों को कारण गिरफ्तारी बता कर पुलिस ने करीब 9:20 बजे सुबह में हिरासत में लिया। दोनों अपराधियों पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।
विज्ञापन

No comments