Breaking Reports

लॉकडाउन में मिली छूट तो उड़ने लगी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन ने की कार्यवाही



आजमगढ़ : लॉकडाउन में सशर्त मिली छूट के खुलेआम उल्लंघन पर अब प्रशासन भी सख्त हो गया है। गुरुवार को डीएम और एसपी के कड़े निर्देशों के बाद प्रशासनिक अमला बाजारों में सक्रिय नजर आया। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में कतिपय दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है, जिसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह व एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा शहर के चौक क्षेत्र के अन्तर्गत दुकानों का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा दुकानों पर जाकर दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि दुकान पर एक साथ में 05 व्यक्ति से ज्यादा एकत्रित न हों और दुकानदार व ग्राहक को मास्क लगाना अनिवार्य है और जो ग्राहक बिना मास्क लगाये समान खरीदने आता है तो उसको समानों की बिक्री न की जाय। इसी के साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि जिन दुकानों को खोलने हेतु अनुमति दी गयी है, वही दुकानें खोलें एवं दुकान खोलने हेतु जो समय निर्धारित किया गया है, उसी समय में दुकान खोले व बन्द करें, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ ही उन्होने बताया कि मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति चलने हेतु अनुमन्य है, चालक को हेल्मेट व मास्क लगाना अनिवार्य है, कुछ मोटरसाइकिलों पर दो व्यक्ति चलते हुए पाये गये और कुछ चालकों द्वारा हेल्मेट व मास्क नही लगाया गया था, उनका चालान किया गया। इस अवसर पर सीओ सिटी ईलामारन सहित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

 केंद्र सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है। जिसमें बिना मार्क्स लगाए 712 व्यक्तियों के खिलाफ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और समय से पहले दुकान खोलने वाले 133 दुकानदारों के खिलाफ, 1003चालान, 6 वाहन सीज किए गए एवं 11800सम्मन शुल्क जमा किया गया है।

No comments