आजमगढ़ में कोरोना संदिग्ध की ईलाज के दौरान मौत
आजमगढ़: दिल्ली से लौटे एक और व्यक्ति की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उसे क्वारंटीन सेंटर से 20 मई को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक अतरौलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर प्रानपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति व उसके पुत्र को अतरौलिया 100 शैय्या के अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद दोनों को एक स्कूल में क्वारंटीन किया गया था। 20 मई को तेज बुखार और खांसी के लक्षण दिखाई देने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
जिला अस्पताल में सैंपल भेजे जाने के बाद उन्हें यहीं क्वारंटीन किया गया है। शुक्रवार सुबह व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुत्र का इलाज अभी चल रहा है। दोनों की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। जिला अस्पताल में अभी तक तीन कोरोना संदिग्धों की मौत हो चुकी है।
सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।
No comments