पुलिस मुठभेड़ में 4 अन्तर्जनपदीय डकैत गिरफ्तार
आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुठभेड़ में चार अन्तर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 अवैध पिस्टल, एक अवैध तमन्चा, 05 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
तहबरपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बनहरा पुल के पास स्थित शिव मन्दिर के पास 06 नवयुवक 02 मोटर साइकिल के साथ मौजूद है, जो देखने मे अपराधी प्रवृति के अपरचित लग रहे है। इस सूचना पर विश्वास करके मौजूदा पुलिस बल में से 2 टीमे बनायी गयी। 01 टीम SHO के नेतृत्व में तथा दूसरी टीम SI रत्नेश कुमार दूबे के नेतृत्व में बनाकर मुखबिर को साथ लेकर मौके पर प्रस्थान किया। एसआई रत्नेश कुमार दूबे को मन्दिर के पीछे से आने का निर्देश दिया। मुखबिर जब मन्दिर के करीब पहुचा तो इशारा करके पीछे लौट गया। जैसे ही पुलिस वाले आगे बढ़े तभी एक बदमाश पुलिस बल को देखकर तेजी से चिल्लाया भागो पुलिस आ गयी है। उसकी आवाज सुनकर पुलिस बल और तेजी से चारो तरफ से आगे बढ़े और चिल्लाये कि भागना मत हम लोग तुम लोगो को चारो तरफ से घेर लिये है। इतने में मौजूद बदमाश में से एक बदमाश पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर फायर कर दिया। पुलिस वाले अपना बचाव करते हुए आगे बढ़े जिससे कोई हताहत नही हुआ। वहां पर मौजूद बदमाश में से 02 बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गये तथा शेष मौजूद 04 बदमाश को मौजूद पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़े गये चारों अभियुक्तो में अवनीश प्रजापति पुत्र रामचेत प्रजापति निवासी गोठाँव थाना बरदह, राहुल यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी सरेणी थाना बरदह, दुर्गा यादव पुत्र रामप्रकाश यादव ग्राम भरौली थाना जीयनपुर, आनन्द विश्वकर्मा पुत्र साहब लाल विश्वकर्मा निवासी किरतापुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर है। फरार दो अभियुक्तों के नाम बंश कुमार यादव उर्फ कामू यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी पश्चिमपुरा थाना कन्धरापुर व सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार निवासी नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 2 मोटरसाइकिल व 1 अवैध पिस्टल .32 बोर व एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अदद खोखा .32 बोर कारतूस व 04 मोबाईल फोन (03 एन्ड्रायड व 01 की-पैड मोबाइल फोन) बरामद किया है। इन सभी ने कई लोगों की हत्या की योजना बनाकर घटना को अंजाम देने वाले थे।
No comments