पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
आजमगढ़ : 20 मई को मूलचन्द यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी निकासीपुर थाना दीदारगंज द्वारा लिखित तहरीर दिया कि 18 मई को मैं शौच करने नहर गोदाम निकासीपुर के पास गया था तो देखा कि पुल नहर के नीचे एक प्लास्टिक बोरे में एक व्यक्ति की लाश सड़ी गली हालत में पुलिया में फंसी है। लाश से दुर्गन्ध आ रही है। मूलचन्द के द्वारा सूचना देने के पश्चात स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर के नेतृत्व में शनिवार को थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा मृतक अज्ञात की शिनाख्त रमेश कुमार राजभर पुत्र स्व0 अच्छेलाल राजभर निवासी निकासीपुर थाना दीदारगंज के रुप में हुई हैं। उपरोक्त घटना मृतक की पत्नी रेखा देवी व अंकित यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज के मध्य चल रही आशनाई के कारण इन्ही दोनों के द्वारा घटित किये जाने का संदेह व्यक्त किया गया हैं, जिसके आधार पर मृतक की पत्नी रेखा देवी से गहनता एवं कडाई से पूछताछ हेतु उसके घर पहुँचा जो घर पर मौजूद मिली जिससे कड़ाई से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि चितारा महमूदपुर का अंकित यादव का करीब 02 वर्षो से मेरे घर आना–जाना था। इसी मध्य दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे तथा दोनों का शारीरिक सम्बन्ध भी होता था। मृतक रमेश को इस बात की शंका हो गयी थी जिसको लेकर अक्सर वह अपनी पत्नी साथ दुर्व्यवहार व मार-पीट करने लगा था। यह बात रेखा को बहुत खराब लगी तो उसने अंकित यादव से बतायी। जिस पर अंकित ने रेखा से कहा कि यदि तुम साथ दो तो तुम्हारे पति रमेश को रास्ते से हटा दिया जाय और कुछ दिनों बाद मै तुमसे शादी कर लूगा। इसी लालच में आकर रेखा व अंकित यादव ने मिलकर दिनांक 16/17 मई की रात में करीब 12 बजे गडासी (बांकी) से गलाकाटकर रमेश की हत्या कर दी थी तथा लाश को अपनी साड़ी के खोल(लेवनी) में भरकर गद्दे में लपेटकर गठरी बनाकर प्लास्टिक की सफेद बोरी में भरकर सायकिल पर लादकर रेखा व अंकित यादव उपरोक्त निकासीपुर सोसायटी के पास नहर में डाल दिया था।
आरोपित रेखा ने बताया कि हमे विश्वास था कि नहर के बहते पानी में लाश बह जायेगी किन्तु उसी रात से नहर का पानी बन्द हो गया। बहाव कम होने के कारण नहर की पुलिया में लाश की गठरी फंस गयी थी। एक दिन तो किसी ने ध्यान नही दिया किन्तु दुसरे दिन आने जाने वाले लोगो में से किसी ने देखा और पूरे गाँव में व आस पास शोर मच गया। बहुत से लोग मौके पर लाश देखने आये थे। मै भी गयी थी, किन्तु मैने किसी से कुछ कहा नही। छत के कमरे में जहाँ हम लोगों ने घटना को अंजाम दिया था वहाँ पर कुछ खून फर्श पर फैल गया था, जिसे मैने एक कपड़े से पोछकर साफ किया था। फिर कपड़े को जलाकर अपने घर के पश्चिम घास-फूस में डाल दिया था। हम लोगों ने जिस गडासी से रमेश का गला काटा था उसे मैने धोकर अपने घर में ही कमरे छुपा दिया हैं। अभियुक्ता रेखा देवी ने आगे आगे चलकर जला हुआ कपड़ा व गडासी (बांकी) दिया तथा घटना में प्रयुक्त सायकिल AVON रंग हरी बरामद कराया। पुलिस ने जला हुआ कपड़ा व गडासी (बांकी)अभियुक्ता रेखा देवी के कब्जे से बरामद आला कत्ल गडासी(बांकी) की फर्द के आधार जुर्म धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का बोध कराते हुए 12:10 बजे उसके घर से तथा अभियुक्त अंकित यादव निवासी चितारा महमूदपुर करीब 5:15 बजे फूलेश बाजार से गिरफ्तार किया।
No comments