Breaking Reports

कोरेन्टाइन सेन्टर की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी व विशेष कार्याधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व विशेष कार्याधिकारी आईएएस राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के दृष्टिगत प्रवासी मजदूरों के सम्बन्ध में निर्धारित SOP के अनुसार कोरेन्टाइन, स्वास्थ्य परीक्षण आदि के अतिरिक्त शेल्टर होम में रोकर राशन-कीट के वितरण आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न। समस्त एसडीएम को निर्देश दिए गए कि प्रवासी मजदूरों को रूकने हेतु बनाये गये शेल्टर होम की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। ग्राम स्तर पर होम कोरेन्टाइन हुए व्यक्तियो के निरीक्षण के लिए बनाये गये ग्राम निगरानी समिति को सक्रिय रखें। यह भी निर्देश दिए कि जो प्रवासी मजदूर ट्रेन/बसों से आ रहे, उनकों सम्बन्धित तहसीलों में भेज कर वहां पर उनका नाम व पता, स्कील मैपिंग आदि कराते हुए उनको राशन-कीट उपलब्ध कराकर होम कोरेनटाइन करायें। साथ ही अन्य साधनों से आये प्रवासी मजदूरों को1000रू0 की अनुमन्य सहयता धनराशि उपलब्ध करायें। समस्त एसडीएम को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक तहसीलों में एक-एक फेसिलिटी कोरेन्टाइन सेण्टर कम से कम 100 बेड का सक्रिय रखे। इसमें उन व्यक्तियों को रखा जायेगा, जिसमें कोरोना के लक्षण हो, उनके बेड की दूरी कम से कम तीन से चार मीटर रखे। इसी के साथ ही इस सेण्टर में जो व्यक्ति सफाई में लगे हुए है व खाना परोसने का कार्य करते हो उनको पीपीई कीट उपलब्ध कराये। कुछ पीपीई कीट रिजर्व रखे। प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान रखे।

No comments