विशेष कार्याधिकारी आईएएस राजेश कुमार ने कन्टेनमेण्ट जोन का किया निरीक्षण
आजमगढ़ : जिले में नये जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण से पहले विशेष कार्याधिकारी के रूप में आईएएस राजेश कुमार द्वारा कन्टेनमेण्ट जोन सैयद बाबा कालोनी, राजस्व ग्राम मुण्डा, तहसील सदर व शेल्टर होम आजमगढ़ पब्लिक स्कूल इसी के साथ ही तहसील लालगंज के कन्टेनमेण्ट जोन राजस्व ग्राम मेंहरोकलाॅ, जियापुर दक्षिणी लालगंज व शेल्टर होम श्री शारदा माता प्रसाद महाविद्यालय मई खरगपुर, जीडी मेमोरियल स्कूल व फेसिलेटेशन सेण्टर ब्रायो वल्र्ड एकेडमी लालगंज का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कन्टेनमेण्ट जोन के निरीक्षण में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुध, फल, सब्जी, किराना के सामानों का डोर-टू-डोर उपलब्ध कराये। कन्टेनमेण्ट जोन में कोई भी व्यक्ति चिकित्सा हेतु बाहर जा सकता है। इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति न बाहर जाये और न ही बहारी व्यक्ति आये। उन्होने ग्राम निगरानी समिति को निर्देश दिए बराबर निगरानी करते रहे। उन्होने स्वास्थ्य विभाग कें अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यक्तियों के सैम्पल की जांच कराते रहे।
उन्होंने शेल्टर होम के निरीक्षण दौरान कम्यूनिटी किचन को देखा। इसी के साथ उन्होने निर्देश दिए कि किचन में साफ-सफाई रखे। राशन-कीट भी समय से उपलब्ध कराये।
इसी के साथ ही फेसिलेटेशन सेण्टर ब्रायो वर्ल्ड एकेडमी लालगंज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी व खाना परोसने वाले कर्मचारियों को पीपीई कीट उपलब्ध कराये। स्वास्थ्य सुविधायें की व्यवस्था कराये।
No comments