होम क्वारंटाइन किये गये लोग बाहर घूमते हुए मिले तो सख्त कार्यवाही होगी -डीएम
आजमगढ़ : कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में अधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों का जनपद में आगमन हो रहा है। सभी एसडीएम व तहसीलदार को प्रतिदिन 5-5 ग्राम निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिये तथा ग्राम में जो लोग होम क्वारंटाइन है, यदि वे बाहर घूमते हुए मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। यह भी देखें कि यदि कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन है और उसके घर में जगह की कमी है तो उसको शेल्टर होम में रखें। सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि उ0प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में सभी प्रवासी मजदूरों के अस्थाई राशन कार्ड बनाये जाने हैं, उसके लिए कोटेदारों का सहयोग लेकर जल्द से जल्द सूची फाइनल कर लें, जिससे कि प्रवासी मजदूरों का राशन कार्ड बनाया जा सके। ग्राम राजस्व समिति की बैठक कर लें, जिससे कि ग्राम स्तर पर ही छोटे-छोटे विवादों को निपटाया जा सके।
प्रवासी मजदूरों का चिन्हिकरण कर लें, जिससे कि जिनके पास आधार कार्ड नही है या अन्य प्रदेशों के रहने वाले हैं, उनका भी राशन कार्ड बनाया जा सके।
No comments