Breaking Reports

चिकित्सक ने भाजपा नेताओं पर दर्ज कराया एफआईआर



आजमगढ़ : भाजपा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व हिंदू महासभा के जिला मंत्री पर मारपीट व धमकी देने का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। 
   हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. देवानंद यादव ने आरोप लगाया कि 15 मई की दोपहर भाजपा के मंडल अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, महामंत्री अंबुज गोंड व हिदू महासभा के मंत्री आशीष गुप्त उर्दीहा गांव निवासी फूलमती देवी समेत अन्य लोगों का मेडिकल बनवाने आए थे। वे मेडिकल परीक्षण के दौरान रिपोर्ट में बेहोशी लिखवाने के लिए दबाव बनाने लगे। इंकार करने पर उन्होंने ने सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करते हुए उनके साथ मारपीट की और जानमाल की धमकी दी।
  रौनापार थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सा प्रभारी की तहरीर पर स्थानीय थाना क्षेत्र के विसेन का पुरा निवासी शिव कुमार, हरैया गांव निवासी अंबुज व नैनीजोर निवासी आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Source:Jagran

No comments