प्रवासियों के पास आधार कार्ड नही है तो भी बनेगा राशन कार्ड
आजमगढ़ : प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी लोगों को अस्थाई राशन कार्ड बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से लाभार्थियों की सूची का सत्यापन करायेंगे। प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासियों को प्रति यूनिट 05 किग्रा, निःशुल्क खाद्यान्न एवं प्रतिकार्ड पर एक किलो चना उपलब्ध कराया जायेगा। CDO निर्देश दिये कि BDO एवं अन्य अधिकारियों के माध्यम से प्रवासियों की लिस्ट बनवायें, परिवार के राशन कार्ड से मिलान करें कि नाम पहले से दर्ज तो नही है, मिलान के बाद सूची का सत्यापन कर DSO उनका अस्थाई राशन कार्ड बनायेंगे। प्रवासियों के पास आधार कार्ड नही है तो भी अस्थाई राशन कार्ड बनेगा।
No comments