Breaking Reports

डीएम ने ATM वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, अब बैंक जाने की जरूरत नही



आजमगढ़ : कोविड-19 के दृष्टिगत बैंकों में हो रही भीड़ के कारण जिला प्रशासन एवं डाक विभाग के संयुक्त प्रयास से आपका बैंक आपके द्वार, घर बैठे नगदी निकालने हेतु न0पा0 आजमगढ़ व मुबारकपुर के लिए कुल 5 मोबाइल माइक्रो ATM वैन को जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा 05 गाड़ियाॅ जिनमें लाउडस्पीकर लगा हुआ है, उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें डाक विभाग के कर्मी आधार इनैवल्ड भुगतान करेंगे। इसके अन्तर्गत किसी भी बैंक का खाताधारक यदि उसके पास आधार कार्ड है और उसका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है तो वह अपने घर के सामने भ्रमण कर रही वैन के पास जाकर आधार कार्ड के माध्यम से धनराशि आहरण कर सकता है। 
  वर्तमान में आहरण करने की सीमा 1000 रू0 है, जिसे बढ़ाया जायेगा। इन वैन में कार्यरत कर्मियों को संक्षिप्त प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बताया गया कि जनता को भुगतान करते समय सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जाय, किसी भी दशा में वैन के पास भीड़ नही लगनी चाहिए एवं लोगों को बारी-बारी से भुगतान किया जाय। उज्ज्वला योजना, पेंशन धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक आदि वर्ग को अवश्य लाभान्वित किया जाय, ताकि इन्हें घर बैठे ही धनराशि आहरण की सुविधा मिल जाये, इन्हें बैंकों के चक्कर न लगाना पड़े।

No comments