सीएम योगी ने घर वापसी कर रहे मजदूरों से की अपील
लखनऊ : लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में से पैदल यात्रा कर रहे अपने घर आ रहे मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी चिंतित दिखे। जिसके क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर वापसी कर रहे अपने राज्य के प्रवासी मजदूरों से धैर्य रखने और पैदल यात्रा नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की सुरक्षित वापसी के लिए राज्य सरकार दूसरे राज्यों की सरकारों के संपर्क में है। दूसरे राज्यों से प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को वापस उत्तर प्रदेश लाने के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सीएम योगी ने राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से सील करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने 10 लाख लोगों के लिए तत्काल क्वारनटीन सेंटर, शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन तैयार करने का भी आदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि नोएडा के साथ ही दिल्ली से भी उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं और मजदूरों को वापस लाने के लिए वहां की सरकार से सम्पर्क किया जा रहा है।
No comments