प्रदेश में 2,214 ली. अवैध शराब बरामद की गयी
लखनऊ : प्रदेश सरकार द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रदेश में दिनांक 25 मार्च, 2020 से निरंतर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान मंगलवार को प्रदेश में 119 अभियोग पकड़े गए, जिसमें 2,214 ली. अवैध शराब बरामद की गई तथा अवैध शराब के कार्य में संलिप्त 3 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन एवं तस्करी के विरूद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा आबकारी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया अनुपालन कराते हुए निर्धारित MRP पर शराब की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु 0क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
No comments