प्रवासी मजदूरों को जाॅबकार्ड बनावकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा -डीएम
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाॅकडाउन की स्थिति में शासन के निर्देशानुसार मनरेगा के अन्तर्गत जाब कार्ड धारको एवं प्रवासी मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत में ही जाॅबकार्ड बनावकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा ग्राम पंचायत शाहगढ़ विकास खण्ड सठियांव, में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में स्थित पोखरा खुदाई का कार्य चल रहा था। प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पोखरा खुदाई में कुल 59 मजदूर लगे हैं, जिसमें 28 महिला एवं 31 पुरूष हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि कुल मजदूरों में 57 अनुसूचित जाति एवं 2 पिछड़ी जाति के मजदूर हैं तथा इन मजदूरों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी कार्यरत हैं।
No comments