Breaking Reports

प्रभारी निरीक्षक को सम्मान कराना पड़ा महंगा, डीआईजी ने किया लाइन हाजिर



आजमगढ़ : लॉकडाउन के दौरान कोरोना से जंग में अपनी सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों का जगह-जगह तमाम सामाजिक संगठन व जनता द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया जा रहा है। इसी क्रम में रानी की सराय कस्बे में स्थानीय लोगों द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। सम्मान पाने के चक्कर में रानी की सराय के प्रभारी निरीक्षक केशव द्विवेदी सीएम के फरमानों और कोरोना के खतरे को भूल गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। इंस्पेक्टर केशव द्विवेदी ने इसे अनदेखा कर अपना सम्मान कराते रहे। 
  एक युवक ने इस कार्यक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसपर संज्ञान लेते हुए डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने एसपी को कार्रवाई का आदेश  दे दिया था। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय को लाइन हाजिर कर दिया। डीआईजी ने बताया कि कार्यक्रम में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ जांच के बाद केस दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

No comments