सीएम योगी ने प्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह सील करने का दिया निर्देश
लखनऊ : कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह सील करने निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बगैर अनुमति कोई प्रदेश में आने नहीं आ पाए और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से ग्राम प्रधानों तथा नगरों के पार्षदों से संवाद स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी चोरी-छिपे प्रदेश में नहीं आ सके।
No comments