Breaking Reports

सिर्फ ग्रीन जोन में ही कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा



लखनऊ : यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 5 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है। इस निर्णय में प्रदेश सरकार ने अहम बदलाव किया है। सोमवार को जारी नए आदेश के अनुसार ग्रीन जोन के जिलों में ही कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। ऑरेंज और रेड जोन में मूल्यांकन का काम स्थगित रहेगा।
प्रदेश के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि रेड ज़ोन में कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सिर्फ ग्रीन ज़ोन में ही मूल्यांकन होगा। वहीं ऑरेंज जोन के लिए विभाग जल्द ही रणनीति तैयार करेगा।
प्रमुख सचिव अराधना शुक्ला की तरफ से प्रदेश के सभी डीएम और यूपी बोर्ड की सचिव व शिक्षा निदेशक को इस संबंध में आदेश जारी कर कहा गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से 25 मई तक सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए पूरा करने के आदेश दिए गए थे।

No comments