24 जमातियों को भेजा गया जेल
आजमगढ़ : जिले के मुबारकपुर के अलग-अलग मुहल्लों के मस्जिद और मदरसों में छिपे कोरोना से ग्रसित 24 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर इन्हें क्वारंटीन कराया था। हालत में सुधार होने पर सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया और वहीं से जेल भेज दिया गया।
मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि नयापुरा चकसिकठी गांव निवासी जियाउल व इनामुलहक, पूराखिजिर दक्षिण निवासी अब्बूअल कमा, पूरा रानी निवासी मोहम्मद सद्दाम, इस्लामपुरा निवासी गुफरान अहमद, पूरा खिजिर निवासी हसनतउल्ला के अलावा, मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र के ऊंचासिद्धि गांव निवासी मोहम्मद शहजाद पुत्र इब्राहिम, संभल नईसराय निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद साजिद, इसी जिले के नारवासा मियां सराय थाने के आयशा मस्जिद निवासी सूफियान पुत्र मोहम्मद साजिद, इसी जिले के नखासा थाना क्षेत्र के नईसराय निवासी मोहम्मद शारिक पुत्र मोहम्मद आरिफ, नईसराय थाने के मोहम्मद शाहबाज पुत्र मोहम्मद इलियास, मोहम्मद साकिब जमाल पुत्र मोहम्मद आसिफ, दिल्ली गोकलपुरी थाना के भागीरथी बिहार निवासी मोहम्मद मुबाशिर पुत्र इकबाल, बिहार के मुजफ्फरनगर छपरा थाने के बसेड़ा गांव निवासी गुलनबाज पुत्र नसीम, मोहम्मद सहदेव पुत्र नसीम अहमद, असम के मायमोरीगन थाना के मारीहाली गांव निवासी असदउलहक पुत्र अबू बकर सिद्दीकी के अलावा आंध्र प्रदेश के राजा मंडी निवासी अब्दुल रऊफ, गाजियाबाद के भोजपुर थाने के नडाली गांव निवासी मोहम्मद मुजम्मिल, हरिद्वार के रुड़की तहसील के भगवानपुर गांव निवासी आसिफ, तेलंगाना के निजामाबाद निवासी सैयद अतीक उर रहमान, गाजियाबाद भोजपुर थाने के नाहली गांव निवासी अब्दुल कलाम, अकील अहमद, मोहम्मद इरशाद, मुबारकपुर थाने के चकसिकठी गांव निवासी मौलाना हफीजुल्लाह का नाम शामिल है।
Source:AmarUjala
No comments