दिल्ली से आये युवक के परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई
आजमगढ़ : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि रविवार को 32 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं मात्र तीन सैंपल रविवार को जांच के लिए भेेजे गए। उन्होंने बताया कि जिले में मिले संदिग्धों की कुल संख्या अब बढ़ कर 1320 हो गई है। जिसमें 1242 की रिपोर्ट आ चुकी है। 8 पॉजिटिव जो ठीक हो चुके है, शेष 1234 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 78 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
वहीं दिल्ली के डॉ. लाल पैथ पर लिए गए 32 सैंपलों में अभी 15 की ही रिपोर्ट आई है। जिसमें एक पॉजिटिव व 14 निगेटिव है। पॉजिटिव मिला युवक भी दिल्ली से आजमगढ़ आ गया था, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। वह युवक अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले दिल्ली के आजादमंडी से रानी की सराय पहुंच गया था। इससे उसके गांव में हड़कंप की स्थिति थी। संक्रमित मरीज को मेडिकल कालेज में आइसोलेट करने के साथ ही उसके परिवार के चार सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। चारों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
![]() |
विज्ञापन |
वहीं शहर के हरवंशपुर स्थित एक मैरिज हाल में तीन-चार दिन पहले राजस्थान से आया एक व्यक्ति ठहरा हुआ था। उसके जाने के बाद मैरिज हाल के कर्मचारियों को सूचना मिली कि वो राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे कर्मचारियों के होश उड़ गए। डीएम एनपी सिंह ने निर्देश पर मैरिज हाल के तीन कर्मचारियों के सैंपल लेकर उनकी जांच कराई गई। इनकी जांच रिपोर्ट रविवार को स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गई है। जांच में सभी निगेटिव मिले हैं।
No comments