डीएम ने होम क्वारंटीन किये गये मजदूरों के घरों पर पोस्टर चस्पा करने के आदेश दिए
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में अन्य प्रदेशों से जो प्रवासी मजदूर/श्रमिक आ रहे हैं उनको होम क्वॉरेंटाइन किए जाने, उनके घरों पर फ्लायर चस्पा करने, राशन किट उपलब्ध कराने के संबंध में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बैठक की।समस्त तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्रवासी मजदूर जनपद में अन्य प्रदेशों से ट्रेन व बसों के माध्यम से आ रहे हैं, उनको तत्काल राशन किट उपलब्ध कराएं और होम क्वॉरेंटाइन किए जाने वाले प्रवासी मजदूरों के घरों पर आशा के माध्यम से फ्लायर चस्पा करें। अभी भी किसी तहसील क्षेत्र में जो प्रवासी मजदूर होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उन्हें यदि राशन किट नहीं मिला है तो उनको तत्काल राशन किट उपलब्ध करायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |
डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि इधर बीच अधिक संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं। इसके दृष्टिगत शेल्टर होम में 400 से 500 प्रवासी मजदूरों के रुकने की व्यवस्था करें और प्रत्येक तहसील में फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर सक्रिय रखे। कम्युनिटी किचन को सक्रिय रखने के निर्देश दिए किचन के कर्मचारियों को मास्क, ब्लॉग्स कैप उपलब्ध कराएं और कम्युनिटी किचन के बाहर हैंड वॉश, साबुन और पानी की व्यवस्था कराये। कम्युनिटी किचन की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
No comments