डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिये, राहत किट का एक पैकेट न बनाकर अलग-अलग पैकेट बनाए
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि जो राहत किट तैयार किया जा रहा है उसका एक पैकेट न बनाकर बल्कि चावल, आटा, मसाला व आलू का अलग-अलग पैकेट बनाए और जो पैकेट तैयार हो उसका स्वयं निरीक्षण करें कि राशन किट में जो सामग्री है वह गुणवत्ता युक्त हो यह सुनिश्चित करें। समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि शेल्टर होम में रजिस्टर बनाया जाए जिसमें प्रवासी मजदूरों के नाम पता तहसीलवार, उनके संबंधित लेखपाल आशा कौन-कौन है व उनकी स्किल क्या है उसको भी दर्ज किया जाए। प्रत्येक तहसील में एक सेल का गठन किया जाए। यह सेल होम क्वॉरेंटाइन हुए व्यक्तियों की पूछताछ करेगी। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग व एसडीएम ट्रेनों व बसों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के संख्या को देखते हुए डाक्टरों की टीम, तहसीलवार लेखपाल व नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगायें। समस्त तहसीलदार समुदाय किचन की व्यवस्था देखेंगे व समस्त एसडीएम ओवरऑल मॉनिटरिंग करेंगे।
![]() |
विज्ञापन |
No comments