Breaking Reports

नोडल अधिकारी ने शेल्टर होम का निरीक्षण किया, प्रवेश द्वार पर ही मजदूरों की स्क्रीनिंग के दिये आदेश



आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी से प्रभावित मरीजों के उपचार, संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी शिवप्रसाद IAS द्वारा लालगंज तहसील के अन्तर्गत शारदा माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मईखरगपुर में बनाये गये आश्रय स्थल/शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार लालगंज की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान शेल्टर होम में पर्याप्त कमरे, विद्युत, पानी शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ जनरेटर की भी व्यवस्था मानक के अनुरूप उपलबध पाया गया। तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों को बांटे जाने वाले राशन कीट को खुलवा कर उसमें रखे गए सभी खाद्य सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिसमें सरसों के तेल, आटा, दाल, चावल तथा नमक की गुणवत्ता एवं मात्रा मानक के पायी गयी। 

विज्ञापन

नोडल अधिकारी ने स्वाथ्य विभाग के डाक्टरों को निर्देश दिए कि कि प्रवेश द्वार पर ही प्रवासी मजदूरों का चिकित्सकीय स्क्रीनिंग जांच करने के उपरांत ही उन्हें कमरों में क्वारन्टीन किया जाय। नोडल अधिकारी द्वारा शेल्टर होम में संचालित होने वाले कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। जिसमें किचन की साफ सफाई एवं बर्तनों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया। 
तहसीलदार लालगंज द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवासी लोगों के आने के उपरांत तत्काल रसोइयों द्वारा खाना बनाया जाता है। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा निजामाबाद तहसील स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार निजामाबाद की उपस्थिति में किया गया किचन में साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी। रसोइयों द्वारा हैंड ग्लव्स एवं मास्क का प्रयोग किया जा रहा था। उनके सर ढके हुए थे मौके पर 25 लोगों हेतु दाल, चावल, रोटी-सब्जी बनी पायी गयी जिसकी गुणवत्ता प्रथम दृष्टया देखने से संतोषप्रद रही।

No comments