Breaking Reports

डीएम ने 6 माह से 3 वर्ष के बच्चो को दूध वितरित करने के निर्देश दिये



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसे 6 माह से 3 वर्ष के पात्र मुसहर परिवार के बच्चे का सर्वे कराया गया, जिनके परिवार को भारत व राज्य सरकार द्वारा किसी भी योजना के अन्तर्गत नगद धनराशि प्राप्त नही हुई है। विभिन्न विकास खण्ड में सर्वे के अनुसार 6 माह से 3वर्ष तक के पात्र मुसहर परिवारों के बच्चों की संख्या 1754 है। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त 06 माह से 03 वर्ष तक के पात्र मुसहर परिवार के 1754 बच्चों को नेस्ले कम्पनी के 500 ग्राम के दूध के डब्बे को दो दिन के अन्दर वितरण कराना सुनिश्चित करें। 
   जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि जो प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं और वे दिहाड़ी मजदूर हैं और उनको किसी भी योजना का लाभ नही मिल रहा है जो उनको भी 1000 रू0 की अनुमन्य सहायता धनराशि उपलब्ध करायें। ADM F/R को निर्देश दिये कि जो प्रवासी मजदूर होम क्वारंटाइन किये जा रहे हैं, उनमें यह सुनिश्चित करायें कि कितने दिहाड़ी मजदूर हैं और उनको किसी भी योजना का लाभ नही मिल रहा है, उनको भी 1000 रू0 की अनुमन्य सहायता धनराशि उपलब्ध करायें।

No comments