Breaking Reports

युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी बहन की हत्या की



आजमगढ़ : जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में कुल्हाड़ी से एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है। विवाहिता के पिता ने एफआईआर दर्ज कराया है। 
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने पूछताछ कि तो पता चला कि विवाहिता की छोटी बहन ने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी। हत्या के बाद ऐसा सीन बनाया कि पिता ने मां और बेटी को ही विवाहिता का हत्यारोपी मान लिया। पुलिस ने बाद में मुकदमे से मां का नाम निकालकर प्रेमी का नाम शामिल किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अहरौला क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता की शादी बिलरियागंज में हुई थी। विवाहिता का पति सऊदी अरब में नौकरी करता है, इसलिए वह अपने मायके में ही रहती थी। बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे के उसके कमरे में कुल्हाड़ी और हथौड़े से वार कर हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची। पिता ने पत्नी और छोटी बेटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। बताया गया कि विवाहिता का किसी से प्रेम प्रसंग था। वह अक्सर फोन पर प्रेमी से बात करती थी। जिसका विवाहिता की मां और बहन विरोध करती थी। इसे लेकर झगड़ा भी होता था। बृहस्पतिवार रात भी इस पर झगड़ा हुआ। रात में मां बेटी ने कुल्हाड़ी और हथौड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। 

एसपी ग्रामीण ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि छोटी बहन ने गांव के ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी बहन की हत्या की थी क्योंकि वह उसके प्रेम संबंध में बाधक बन रही थी। हत्या के बाद मामले को छिपाने के लिए ये ड्रामा रचा गया था। 


No comments