कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
आजमगढ़ : जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति दिल्ली के आजाद मंडी आया। जोकि कोरोना पॉजिटिव है। जिलाधिकारी एनपी सिंह के आदेश पर शुक्रवार को संक्रमित व्यक्ति और परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रानी की सराय एसएचओ ने बताया कि तथ्य छिपाने के आरोप में इस परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी ने परिवार के साथ दिल्ली और प्रदेश का बार्डर कैसे पार किया इस पर डीएम गृह विभाग को पत्र भेजा है। स्थानीय पुलिस को भी रोकटोक न करने के लिए फटकार लगाई है।
राज्य के बार्डर पर सख्ती के बाद भी इस परिवार के दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बार्डर पार करने को जिलाधिकारी एनपी सिंह ने गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में गृह विभाग को भी पत्र भेजा है। वहीं, एक कार में पांच लोग के आने पर भी स्थानीय पुलिस को भी टोकाटोकी नहीं उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित के गांव पहुंचने पर वहां के जागरूक प्रधान ने उन्हें घर न आने देकर प्राथमिक स्कूल में ठहराया और इसकी सूचना भी दी, इसके लिए प्रधान बधाई के पात्र हैं। सभी को इससे सीख लेनी चाहिए और अपने गांव में ऐसे संदिग्ध के दिखने पर जानकारी देनी चाहिए।
![]() |
विज्ञापन |
No comments