आजमगढ़ हुआ कोरोना मुक्त, कोरोना पॉजिटिव की अंतिम रिपोर्ट आई निगेटिव
आजमगढ़ : जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य हो गई है, जोकि जिले के लिए बहुत ही राहत की ख़बर है।
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि हॉट स्पॉट घोषित मुबारकपुर के मदरसा केयरटेकर के पुत्र-पुत्री, पड़ोसी महिला और एक अन्य लड़के के तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इन्हें अब एहतियातन 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। सभी की दूसरी रिपोर्ट रविवार को ही निगेटिव आई थी। उसके बाद अंतिम जांच के लिए सैंपल बीअारडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद जिला ग्रीन जोन से सिर्फ छह कदम दूर रह गया है। डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार अंतिम पॉजिटिव रिपोर्ट के 21 दिन बाद तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिलने पर जिला ग्रीन जोन होगा, जो 13 मई को पूरा हो रहा है। जिले में कुल आठ कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।
![]() |
| विज्ञापन |


No comments