केंद्र के बाद अब प्रदेश सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, शराब के भी दाम बढ़ाए गए
लखनऊ :
कोरोना के कारण प्रदेश सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये और डीजल की कीमतों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।
इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की और डीजल पर 13 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही अब पंप पर मिलने वाले पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़कर 69 फीसदी हो गया है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।
![]() |
| विज्ञापन |
वहीं, देसी शराब में 5 रुपये, अंग्रेजी शराब में 180 एमएल पर 10 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से ऊपर 30 रुपये की वृद्धि की है। आयातित शराब में 100-180ML तक 100 रुपए, 180-500ML तक 200 रुपए और 500ML से अधिक पर 400 रुपए की वृद्धि की गई है। ये तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा। सोमवार से ही यूपी में शराब की दुकानें खोली गई थी और पहले दिन करीब 100 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।


No comments