TikTok की रेटिंग गिराने वालों के मंसूबों पर फिरा पानी, रेटिंग 1.2 से बढ़कर 4.4 पर पहुंची
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok को बैन करने को लेकर देश में लंबे समय से चर्चा हो रही है। इसी के चलते यूजर्स ने टीक-टॉक की रेटिंग पिछले हफ्ते तेज़ी से गिरा दी थी, लेकिन अब उन सभी यूजर्स की मेहनत पर गूगल ने पानी फेर दिया है। गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक ऐप की रेटिंग 1.2 से बढ़कर अब एक बार फिर 4.4 स्टार्स पर पहुंच गई है। दरअसल, गूगल ने गूगल प्ले स्टोर पर अपनी पोस्टिंग गाइडलाइंस को मद्देनज़र रखते हुए लाखों 1 स्टार रेटिंग वाले रिव्यू को हटा दिया है, गाइडलाइन्स साफ तौर पर नकारात्मक रिव्यू को हटाने की अनुमति देती है।
No comments