आजमगढ़ में कोरोना कहर जारी, 6 नये पॉजिटिव के साथ कुल संख्या 94
आजमगढ़ : जिले में एक दिन की राहत के बाद फिर कोरोना संक्रमण का कहर शुरू हो गया। रविवार को 6 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसी के जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या शतक से मात्र 6 कम है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा नेे बताया कि 25 मई को गोरखपुर लैब में भेजी गयी जांच रिपोर्ट में से 06 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई। जिसमें 01 व्यक्ति जिला अस्पताल का, 01 व्यक्ति भीलमपुर पवई फूलपुर का, 01 व्यक्ति मेजवा फूलपुर का, 01 व्यक्ति जिवली मार्टीनगंज का, 01 व्यक्ति तेलीपुर निजामाबाद का तथा 01 व्यक्ति बेरीना विशम्भरपुर लालगंज का है।
सीएमओ ने बताया कि उक्त सभी कोरोना पाजीटिव मरीजों को महामृत्युंजय डेन्टल कालेज इटौरा में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है।
जिले में कॉरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 94 पहुंची, जिसमें 9 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं, 2 की मौत, 83 सक्रिय मरीज।
No comments