निर्माणाधीन सड़कों एवं अन्य परियोजनाओं में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करायें -डीएम
आजमगढ़ : आज कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख अथवा उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन सड़क एवं अन्य परियोजनाओं की माह मई 2020 तक हुई प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिये गये कि जो निर्माणाधीन कार्य हैं या अभी तक जो परियोजनाएं प्रारम्भ नही हुई हैं, उनका जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करायें। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जनपद में जो प्रवासी मजदूर आये हैं, उनमें से स्कील्ड प्रवासी मजदूरों को ठेकेदारों के माध्यम से कन्स्ट्रक्शन में रोजगार उपलब्ध कराया जाय।
आये हुए स्कील्ड प्रवासी मजदूरों की सूची समस्त कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रा0नि0खण्ड-5 व नि0ख0-5 के एक्सीयन को निर्देश दिये गये कि आजमगढ़-मऊ रोड पर जो डिवाइडर बनाये गये हैं, उस पर वृक्ष लगायें और शहर क्षेत्र के अन्तर्गत जो भी PWD की सड़कें हैं, उस पर ट्री-गार्ड के साथ पौधे लगाना सुनिश्चित करें। सड़क के किनारे एक ही प्रजाती के पेड़ लगाये जाय। इसी के साथ हीे समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजरों को निर्देश दिये गये कि जो भी निर्माण कार्य करायें जायें वह गुणवत्तापरक हो, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजरों को निर्देश दिये गये कि जिन परियोजनाओं में पैसे की कमी है, उन परियोजनाओं की सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करकें, जिससे कि उन परियोजनाओं हेतु पैसे के मांग की कार्यवाही की जा सके।
No comments