बिना नींव के बनाये जा रहे शौचालय को ईओ ने रुकवाया
आजमगढ़ : माहुल नगर पंचायत के कालीचौरा मंदिर परिसर में बन रहे शौचालय में मानकों की अनदेखी के कारण नाराज अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। यह निर्माण मनोनीत सभासदों की शिकायत पर रोका गया है। स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नगर पंचायत माहुल के वार्ड तीन गांधीनगर के काली चौरा मंदिर परिसर में ढाई लाख से अधिक की लागत से शौचालय बनवाया जा रहा। शिकायत थी कि निर्माण में ठेकेदार की ओर से खराब ईंट और सफेद बालू और घटिया सीमेंट लगाया जा रहा था। जमीन के अंदर नींव के बगैर दीवार बनाई जा रही थी। इसे देख शासन से नामित सभासद दिलीप सिंह, अजय श्रीवास्तव और पूजा पांडेय ने अधिशासी अभियंता से शिकायत की थी। सभासदों की मांग पर ईओ मौके पर पहुंचे। खुदाई कराई तो पता चला कि नींव भरी ही नहीं गई है। ऊपर से ही दीवार खड़ी की जा रही है। नाराज ईओ ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। ईओ ने कहा कि मानकों की इतनी अनदेखी पर किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments