Breaking Reports

4 और मरीज हुए स्वस्थ्य, अब कुल 12 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय



आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण से पिछले छह दिनों से काफी राहत मिली है। बृहस्पतिवार को भी चार और संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब मात्र 12 केस एक्टिव हैं। छह लोगों की मौत हुई है। पिछले पांच दिनों में मात्र दो नये संक्रमित मिले है।
   जिले में शनिवार को 35, रविवार को 13, सोमवार को पांच, मंगलवार को चार, बुधवार को चार के बाद बृहस्पतिवार को भी चार और मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में 12 एक्टिव केस हैं, 150 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और छह मरीज की मौत हुई है। 12 एक्टिव केस में चार मरीज एल-1 अस्पताल महामृत्युंजय डेंटल कालेज इटौरा, सात मरीज एल-3 मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है और एक को इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया है।
48 सैंपल भेजे, 71 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

No comments