Breaking Reports

शासन से मनोनीत सभासदों को एसडीएम ने दिलायी शपथ



आजमगढ़ : नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के शासन से मनोनीत पांच सभासदों को गुरूवार को नगर पालिका के सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। एसडीएम सदर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण करने वाले इन पांचों नव मनोनीत सभासदों में जूही श्रीवास्तव, विनय गुप्ता, अजय भारती, सुनील कुमार मिश्र व विनीत गौतम शामिल रहे। शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि नव मनोनीत सभासद विकास कार्यो को तरजीह दें। वह यह देंखे कि जो भी विकास कार्य हो वह आमजन के अनुकूल होना चाहिये। उन्होंने कहा कि नव मनोनीत सभासद पालिका प्रशासन के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करें तथा यदि उनको लगे कि पालिका के अधिकारी व कर्मचारी विकास कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं, तो वह शासन को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि शासन ने अपने स्तर से इसी लिये सभासदों को मनोनीत किया है कि वह निचले स्तर पर शासन से आने वाले विकास के धन पर निगरानी रख सकें।  भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि नगर निकाय विकास की अहम कड़ी होती हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को बुनियादी सुविधायें मुहैय्या कराने की शुरूआत यहीं से होती है। पद मिलने के साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि वह यह अपेक्षा करेंगे कि सभी नव मनोनीत सभासद अपने दायित्वों का पालन करें और आमजन के हित में काम करें। पालिकाध्यक्षा के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी एवं अधिशासी अधिकारी डा0 शुभनाथ प्रसाद ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर हरिवंश मिश्रा, शैलेन्द्र अग्रवाल, विवेक निषाद, अभिनव श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव,आनन्द सिंह, पवन सिंह मुन्ना, रामप्रताप सिंह मोनू, अजय मौर्या, अवनिश चतुर्वेदी, विनायक सिंह सदर सहित नगरपालिका अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

No comments